वीडियो एडिटिंग के लिए 5 सबसे बेहतरीन एंड्रॉयड एप्प। Top 5 video editing application

हेलो फ्रेंड्स आज के इस आर्टिकल में मैं आपको  कुछ ऐसे बेहतरीन latest video editing application के बारे में बताने वाला हूं जिनका उपयोग करके आप अपने स्मार्टफोन में ही एक प्रोफेशनल तरीके की वीडियो एडिटिंग कर पाएंगे।

वीडियो एडिटिंग के लिए 5 सबसे बेहतरीन एंड्रॉयड एप्प-

1 Youcut – तो इस लिस्ट में सबसे पहले हमारा जो वीडियो एडिटिंग ऐप है वह यूकट है इसमें आपको सारे ऑप्शन मिल जाएंगे जिससे आप एक अच्छा वीडियो एडिट कर सकते हैं इसमें आपको फिल्टर मिल जाएंगे म्यूजिक मिल जाएंगे ट्रांजैक्शन मिल जाएंगे और आप बहुत ही अच्छे तरीके से इसमें वीडियो को ट्रिम कर सकते हैं क्रॉप कर सकते हैं कई वीडियोस को मर्ज कर सकते हैं और काफी कुछ इसमें आप कर सकते हैं तो मेरे ख्याल से यह एक बहुत ही अच्छा वीडियो एडिटिंग ऐप है जिसे आप यूज़ करके अपने वीडियो को एक शानदार लुक दे सकते हैं l

Top 5 video editing application for android mobile 2020
Download link – 👉Click here

2 Viva video ( विवा वीडियो ) एंड्राइड ऐप- दोस्तों यह एक बहुत ही पावरफुल वीडियो editing एप्स है इसमें आप अपने वीडियो को trim कर सकते हैं क्रॉप कर सकते हैं सभी तरीके से एडजस्ट कर सकते हैं और इस एप्लीकेशन की सबसे अच्छी बात मुझे यह लगी किस में 200 से भी ज्यादा वीडियोस फिल्टर हैं इफेक्ट हैं जिससे कि हम अपने वीडियो को एक शानदार लुक दे सकते हैं वैसे तो इन एप्लीकेशन को यूज करने पर हमें सारे फीचर फ्री में मिल जाते हैं लेकिन हम जब वीडियो को export करते हैं तो उसमें हमारे वीडियो में एक छोटा सा वाटर मार्क आ जाता है यदि आप उसे हटना चाहें तो इन एप्लीकेशन को खरीद कर आप उस वाटर मार्क हटा सकते हैं।

Download link – 👉Click here

3 Kinemaster ( काइन मास्टर ) – अभी तक का सबसे पॉपुलर ऐप है और बहुत ही उपयोगी है एप्लीकेशन है क्योंकि इस एप्लीकेशन में आप ऑडियो वीडियो इमेज को एक ही टाइम लाइन पर इंपोर्ट कर सकते हैं , इसमें हम इमेज और वीडियो की अलग-अलग लेयर मिल जाती है जिन्हें हम अच्छे से वीडियो एडिटिंग कर सकते हैं इस एप्लीकेशन में आप को ग्रीन स्क्रीन का फंक्शन में मिल जाता है जिससे आप filmo me vfx तरह की वीडियो भी एडिटिंग कर सकते हैं इसमें आपको बहुत सारे फिल्टर्स ट्रांजैक्शन आदि मिल जाते हैं जिन्हें आप उपयोग करके अपने वीडियो को बेहतरीन तरीके से एडिट कर सकते हैं।

Download link – 👉Click here
4 Filmora वीडियो एडिटिंग app – वैसे तो यह सॉफ्टवेयर कंप्यूटर के लिए काम करता है लेकिन अब एप्लीकेशन मोबाइल पर भी हम यूज कर सकते हैं यह अभी तक का सबसे पॉपुलर एप्लीकेशन है जिसकी मदद से आप

अपने वीडियोस को प्रोफेशनली edit कर सकते हैं जैसा कि आपको पता है कि या पहले कंप्यूटर के लिए बनाया गया था तो आप सोच सकते हैं कि से कितनी अच्छी एडिटिंग होती होगी लेकिन जैसे-जैसे समय बदलता गया एंड्राइड एप्लीकेशन में चलन बढ़ता गया इस एप्लीकेशन को एंड्रॉयड के लिए भी बना दिया गया है।

Download link – 👉Click here

5 पावर डायरेक्टर वीडियो एडिटिंग एप्प – एडिटिंग की दुनिया में यह भी एक जबरदस्त एप्लीकेशन है इस एप्लीकेशन का उपयोग करके भी आप अपने वीडियोस को बेहतरीन तरीके से edit कर सकते हैं जैसा कि आप सभी को पता है कि सभी वीडियो एडिटिंग ऐप एक ही तरह काम करते हैं लेकिन हर एप्लीकेशन में कुछ न कुछ खास बात होती है जैसे के इसके अंदर आपको मिलता है ।

Download link – 👉Click here
Conclusion –
यदि आपको वीडियो एडिटिंग करने का शौक है या फिर आप एक यूट्यूबर है तो आप उपरोक्त किसी भी एप्लीकेशन को यूज करके अपने वीडियोस को बहुत ही अच्छे तरीके से एडिट कर सकते हैं
Note –
वैसे तो यह सारे एंड्राइड एप्लीकेशन आपको प्ले स्टोर पर से मिल जाते हैं लेकिन इनके कुछ फीचर का उपयोग करने के लिए आपको पैसे देने पड़ते हैं यदि आप वीडियो एडिटिंग सीख रहे है तो आप इन्हें यूज कर सकते हैं यदि आप प्रोफेशनली आपके वीडियोस को एडिट करना चाहते हैं तो और भी लेटेस्ट टेक्नोलॉजी वाले इफैक्ट्स ट्रांजिशन हुए अपने वीडियो मिला जाते हैं तो उसके लिए आपको एप्लीकेशन को पर्चेस करना पड़ेगा जिससे जिसका मिनिमम चार्ज होता है कि आप चाहे तो एप्प खरीद के सारे फीचर्स को यूज कर सकते हैं ।

Post a Comment

और नया पुराने